चरखी दादरी:पूर्व सहकारिता मंत्री और कांग्रेसी नेता सतपाल सांगवान ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है. सांगवान ने आज दिल्ली में जेजेपी का दामन थाम लिया. बता दें कि उन्होंने ये फैसला आज दादरी में अपने निवास पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग करके लिया है. माना जा रहा है कि सतपाल सांगवान दादरी विधानसभा से जेजेपी के उम्मीदवार होंगे.
सतपाल सांगवान का राजनीतिक सफर
सतपाल सांगवान ने पहला चुनाव 1996 में हविपा की टिकट से लड़ा और विधायक बने. इसके बाद लगातार चुनाव लड़ते रहे और 2009 में हजकां के टिकट से विधायक बने. हजकां के पांच विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दिया तो उस समय सहकारिता मंत्री बने. 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सतपाल सांगवान चौथे नंबर पर रहे थे.
ये भी पढ़ें- जयहिंद ने बीजेपी पर बोला बड़ा हमला, कहा- लेनदेन कर पार्टी ने बांटे टिकट
टिकट कटने पर लिया फैसला