हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस अभी इसी बात में उलझी कि किसे बनाया जाए राष्ट्रीय अध्यक्ष- CM - congress

सीएम खट्टर ने चरखी दादरी जिले में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि हमारे पन्ना प्रमुख ने जिस तरह से बीजेपी को लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत दिलाई. उसी तरह विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत हासिल कराएंगे.

सीएम खट्टर

By

Published : Jul 13, 2019, 11:21 PM IST

चरखी दादरी:जिले में सीएम कट्टर ने कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा की और साथ उन्हें संबोधित किया. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारा पन्ना सबसे चौकन्ना हैं. इन्हीं के बलबूते आगामी विधानसभा चुनावों में लोकसभा की तर्ज पर फिर परचम लहराते हुए सरकार बनाएंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

विरोधियों के पास कोई नेता नहीं
इस दौरान उन्होंने कहा कि विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी के पास नेता नहीं तो किसी के पास कोई संगठन ही नहीं है. आज बीजेपी का संगठन ऐसा मजबूत है कि विरोधियों को कुछ समझ ही नहीं आ रहा है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस तो अभी इसी में उलझी हुई है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष किसे बनाया जाए.

काले झंडे लेकर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
वहीं सीएम के अभिनंदन समारोह में किसानो और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लेकर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. जिसके बाद पुलिस ने करीब 50 किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details