चरखी दादरी:सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति की टीम ने संयुक्त रूप से शहर के कई क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने गैस की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दर्जनों गैस सिलेंडर कब्जे में लिए.
चरखी दादरी: सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी कर कालाबाजारी कर रहे गैस सिलेंडर पकड़े - चरखी दादरी अवैध गैस विक्रता
चरखी दादरी में सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति की टीम ने छापेमारी कर गैस की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.
सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी कर कालाबाजरी कर रहे गैस सिलैंडर पकड़े
ये अभियान सीएम फ्लाइंग टीम के उप निरीक्षक अनूप सिंह,सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक यक्ष कुमार और डीआई प्रदीप कुमार द्वारा चलाया. इस दौरान 7 बड़े सिलैंडर और 27 छोटे सिलेंडरों सहित गैस भरने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं. फिलहाल टीम द्वारा इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:जींद में कई दिनों का राशन लेकर हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे पंजाब के किसान