चरखी दादरी: एक तरफ जहां सरकार सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधा देना का दावा करती है वहीं चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में कर्मचारियों की करतूत सामने आयी है. सीएम फ्लाइंग टीम को सूचना मिली थी कि अस्पताल में अवैध तरीके से मरीजों से पैसे की डिमांड की जाती है. पैसा नहीं देने पर जांच के काम में देरी की जाती है. इसी सूचना पर टीम ने अस्पताल में छापेमारी की . सीएम फ्लाइंग की टीम ने अस्पताल में जांच के नाम पर मरीजों से पैसे लेते हुए दो कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ा. सीएम फ्लाइंग टीम के इंचार्ज एसआई अनूप सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की.
सीएम फ्लाइंग टीम का छापा: सीएम फ्लाइंग टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में मरीजों की जांच के नाम पर पैसा लिया जा रहा है. जानकारी मिलने पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने अस्पताल में छापा मारा. टीम ने लैब टैक्नीशियन रवि कुमार और स्वीपर विरेंद्र को मरीजों से पैसे लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. टीम को देखकर दोनों कर्मचारियों ने भागने का भी प्रयास किया. लेकिन वे सफल नहीं हो पाये. टीम ने दोनों से पैसे बरामद करते हुई आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी से अस्पताल के अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया.