चरखी दादरी: सीएम फ्लाइंग ने दादरी के कोर्ट परिसर में छापेमारी करते हुए आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले दलालों के ठिकानों पर कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने एक दलाल को काबू करते हुए दर्जनों वाहन आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस औप नंबर प्लेंट जब्त की.
बता दें कि सीएम स्क्वाड को गुप्त सूचना मिली थी कि दादरी एसडीएम कार्यालय में क्लर्कों से मिलीभगत करते हुए दलालों के माध्यम से वाहन रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा रहे हैं. सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग के सदस्य सब इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह और अनूप सिंह की अगुवाई में खुफिया विभाग के साथ मिलकर छापेमार कार्रवाई की गई.
टीम ने कोर्ट परिसर में दलालों के ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए तैयार वाहन आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों की नंबर प्लेट जब्त की. कार्रवाई के दौरान एसडीएम कार्यालय और कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया.