चरखी दादरी:फेस्टिव सीजन के आते ही मिलावटी मिठाइयां बननी शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से सतर्क हो चुका है. चरखी दादरी में सीएम फ्लाइंग ने स्वास्थ्य और खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ मिलकर जिले के कई गांवों और दादरी शहर में बड़े स्तर पर अभियान चलाते हुए मिष्ठान भंडारों से मिठाइयों के सैंपल लिए.
अभियान के चलते मिलावटी मिठाइयों का काम करने वाले दुकानदारों में हड़कंप का माहौल बना रहा. दादरी जिले को मिलावटी मिठाइयों से मुक्त करवाने को लेकर सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सुलतान सिंह के नेतृत्व में टीम ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आधा दर्जन मिष्ठान भंडारों पर छापेमारी की. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ. भवंर सिंह, सीआईडी निरीक्षक प्रदीप कुमार सहित खुफिया विभाग के कर्मचारी भी साथ रहे.