चरखी दादरी: जिले में नगर परिषद के सफाई कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दो दिन के लिए हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारियों ने नगर पालिका कार्यालय परिसर में धरना देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सफाई कर्मचारी यूनियन ने सरकार के चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे. धरने की अगुवाई करते हुए सफाई कर्मचारी यूनियन की अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि हमारी कोरोना संकट में 50 लाख का बीमा और सफाई कर्मचारी की मौत पर परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग है.