हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: हाथरस गैंगरेप के विरोध में सड़कों पर उतरे सफाई कर्मचारी - चरखी दादरी हाथरस गैंगरेप प्रदर्शन

चरखी दादरी में सफाई कर्मचारी और दलित समाज के लोगों ने हाथरस गैंगरेप के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने अपराधियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की.

Cleaning workers protest in charkhi dadri for hathras gang rape
Cleaning workers protest in charkhi dadri for hathras gang rape

By

Published : Oct 1, 2020, 10:52 PM IST

चरखी दादरी: हाथरस में हुई घटना को लेकर चरखी दादरी जिले में दलित समाज के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. गुरुवार कोजिले में कई स्थानों पर दलित समाज ने प्रदर्शन कर यूपी सीएम का पुतला फूंका.

नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने कार्य छोड़ते हुए हाथरस गैंगरेप के विरोध में सड़कों पर उतरकर रोष जताया. दलित समाज सहित कई सामाजिक व कर्मचारी संगठनों ने लघु सचिवालय पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. वहीं सफाई कर्मियों के कार्य पर नहीं आने से शहर में सफाई व्यवस्था गड़बड़ा गई और कई स्थानों पर गंदगी के ढेर लगे रहे.

हाथरस की बेटी के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में गुरुवार को नगर परिषद सफाई कर्मी, कर्मचारी संगठन, दलित समाज सहित सामाजिक संगठनों के सदस्य एकजुट हुए और दादरी की सड़कों पर उतरते हुए गैंगरेप के विरोध में रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान सफाई कर्मियों ने जहां दरिंदगी के विरोध में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए सफाई कार्य का बहिष्कार कर दिया तो वहीं प्रदर्शनकारियों ने गैंगरेप के आरोपियों के साथ-साथ दोषी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को कड़ी सजा देने की मांग की.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ः एक व्यक्ति को सरेआम पीटते रहे युवक और युवती, लोग बनाते रहे वीडियो

धरने प्रदर्शन के बाद रोज गार्डन में बैठक की और बेटी के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए उसकी आत्मा की शांति के प्रार्थना की. इसके बाद तहसीलदार अजय सैनी को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. सफाई कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष सुनीता देवी ने प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए गैंगरेप के आरोपियों के खिलाड़ी कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि अगर सजा नहीं मिलेगी तो सफाईकर्मी सफाई का बहिष्कार जारी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details