चरखी दादरी:सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चरखी दादरी में 39वीं हरियाणा पशुधन प्रदर्शनी 2023 के समापन अवसर पर संबोधित किया. इससे पहले सीएम ने पशुधन प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया. वहीं, इस मौके पर कृषि मंत्री जेपी दलाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ भी मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि पशुओं की देखभाल करने के लिए 6 पॉलीक्लीनिक बनाए जाएंगे. चरखी दादरी में भी एक पॉलीक्लिनिक बनाया जाएगा. आज के समय में 7 पॉलीक्लिनिक ऐसे हैं जहां पर काम चल रहा है. इसके अलावा, प्रदेश में गोवंश की देखभाल के लिए भी गौ सेवा आयोग के बजट में 10 गुणा बढ़ोत्तरी करके 400 करोड़ रुपये किया गया है.
सीएम ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में कई विकास कार्य किए. सरकारी योजनाओं का आम जनता को काफी लाभ मिल रहा है. वहीं, अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिन परिवारों की आय 1 लाख रुपये से कम है, उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. इस साल 2 लाख परिवारों की आमदनी बढ़ाने की लक्ष्य भी सरकार ने रखा है. इसके लिए 2 लाख परिवारों को 200 करोड़ रुपये रिजर्व रखा गया है.