हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब नहरों में नहीं छोड़ा जाएगा कैमिकलयुक्त पानी, दादरी प्रशासन ने तैयार की विशेष परियोजना - चरखी दादरी की नहरों में नहीं छोड़ा जाएगा कैमिकल पानी

चरखी दादरी में नहरों में कैमिकलयुक्त पानी छोड़ने की समस्या काफी ज्यादा है. जिसपर काबू पाने के लिए दादरी प्रशासन की ओर से मास्टर प्लान तैयार किया गया है.

chemical water will no longer released in canals of charkhi dadri
अब नहरों में नहीं छोड़ा कैमिकलयुक्त पानी

By

Published : Dec 27, 2019, 8:24 PM IST

चरखी दादरी: अब जिले में जलभराव के बाद खेतों से पेस्टीसाइड युक्त जहरीले पानी को नहरों में नहीं छोड़ा जाएगा. इसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष परियोजना तैयार की गई है. जिसके तहत ड्रेन का निर्माण कर गंदे पानी को जिले से बाहर किया जाएगा.

जिला प्रशासन का मास्टर प्लान तैयार !

सीवरेज वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के सुधारीकरण का काम जारी
ये जानकारी उपायुक्त धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि सीवरेज वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के सुधारीकरण के लिए कार्य योजना बना दी गई है. जल्द ही ठोस वैकल्पिक उपाय कर किसानों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जाएगी. फिलहाल करीब बीस लाख रुपये की लागत से फौरी तौर पर एक छोटी कार्य रूपरेखा बनाई गई है. इसके बाद मुख्य मार्ग के साथ एक ड्रेन बनाकर उसमें पानी छोड़ने की योजना पर विचार चल रहा है.

ये भी पढ़िए:कथित धान घोटाले में दूसरे राउंड की जांच जारी, सीएम और गृहमंत्री के जिले में पाई गई स्टॉक में भारी कमी

उन्होंने बताया कि सीवरेज वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के सुधारीकरण के लिए 28 दिसंबर को सांसद धर्मबीर सिंह के साथ जनस्वास्थ्य एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक होनी है. जिसमें विस्तार से इस परियोजना पर चर्चा की जाएगी.

जल्द शुरू की जाएगी विशेष परियोजना
उपायुक्त धर्मवीर सिंह ने कहा कि लघु सचिवालय और न्यायिक परिसर के निर्माण के लिए हुडा की करीब पचास एकड़ जमीन का प्रस्ताव अभी सरकार के पास विचाराधीन है. जिसकी परमिशन मिलने के बाद इस परियोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा. बता दें कि हर साल खेतों में जलभराव होने के बाद किसान कैमिकल युक्त पानी नहरों में छोड़ देते हैं. जिससे नहर का पानी दूषित हो जाता है. इसे रोकने के लिए अब जिला प्रशासन की ओर से जल्द परियोजना की शुरूआत की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details