चरखी दादरी: कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिले की सब्जी मंडी को अलर्ट कर दिया गया है. पड़ोसी जिला झज्जर की सब्जी मंडी में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद दादरी की सब्जी मंडी में प्रशासने ने सतर्कता बढ़ा दी है.
आपको बता दें कि जिले की सब्जी मंडी में आने वाली सभी गाड़ियों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा बाहरी लोगों के आने पर भी रोक लगा दी गई है. पुलिस सुरक्षा को लेकर बीच मंडी में आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर रही है. स्वस्थ मिलने पर ही लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है.
दादरी सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का बखुभी ध्यान रखा जा रहा है. बता दें कि पड़ोसी जिले झज्जर की सब्जी मंडी में कारोना के दो केस पॉजिटिव मिले थे. ऐसे में दादरी प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए सब्जी मंडी में एहतियात के तौर पर पुख्ता प्रबंध किए हैं. सुबह से ही सब्जी मंडी में आने वाली सभी गाड़ियों को सैनिटाइज किया जा रहा है.