चरखी दादरी:जिले में हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. बता दें कि कर्मचारी महासंघ द्वारा दादरी जिला की ब्लाक स्तर पर कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया.इस दौरान कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
महासंघ के जिला प्रधान रणबीर गहलोत की अध्यक्षता में रोडवेज ट्रेनिंग स्कूल में जिला पदाधिकारियों की मीटिंग हुई. मीटिंग में विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों की सर्वसम्मति से ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया. जिसमें बिजली निगम के परमजीत को प्रधान बनाया गया. वहीं शिक्षा विभाग के रविंद्र को उपप्रधान और रोडवेज के सुरेश कुमार को सचिव नियुक्त किया गया.बिजली निगम के भूपेश को प्रेस सचिव, रोडवेज के संदीप को संगठनकर्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई.