हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलवामा आतंकी हमले में चरखी दादरी का बेटा शहीद - चरखी दादरी भूपेंद्र सिंह चौहान शहीद पुलवामा

शुक्रवार को पुलवामा आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए. हमले में चरखी दादरी का बास गांव का बेटा भूपेंद्र भी शहीद हो गया. मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर को बास गांव लाया जाएगा. जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Charkhi Dadri soldier martyred in Pulwama terror attack
पुलवामा आतंकी हमले में चरखी दादरी का बेटा शहीद, रविवार को होगा अंतिम संस्कार

By

Published : Sep 6, 2020, 10:37 AM IST

Updated : Sep 7, 2020, 11:33 AM IST

चरखी दादरी: शुक्रवार देर रात जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने मोर्टार से भारतीय सेना की चेक पोस्ट पर हमला कर दिया था. इस हमले में चरखी दादरी के बास गांव के भूपेंद्र सिंह चौहान के साथ दो और जवान शहीद हो गए थे. शहीद जवान भूपेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर मंगलवार तक उनके गांव लाया जाएगा. जिसके बाद बास गांव में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि किसान मलखान सिंह का बेटा भूपेंद्र सिंह चौहान जम्मू कश्मीर में तैनात था. शुक्रवार देर रात पुलवामा के पास रामपुर में आतंकवादियों ने सेना की चेक पोस्ट पर मोर्टार से हमला कर दिया. इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए और कई जवान घायल हो गए.

पुलवामा आतंकी हमले में चरखी दादरी का बेटा शहीद

बताया जा रहा है कि शहीद जवान के पार्थिव शरीर का पोस्टमॉर्टम श्रीनगर में किया जाएगा. उसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी जाएगी. शहीद भूपेंद्र की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी. शहीद का सात महीने का बेटा है. भूपेंद्र के शहीद होने के बाद चरखी दादरी जिले में गम का माहौल है.

शहीद भूपेंद्र सिंह चौहान को मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. सीएम ने कहा कि इस शहादत को सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश को गर्व है.

वहीं हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी शहीद भूपेंद्र सिंह चौहान को श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में 13 पायदान नीचे खिसका हरियाणा

Last Updated : Sep 7, 2020, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details