चरखी दादरी: शुक्रवार देर रात जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने मोर्टार से भारतीय सेना की चेक पोस्ट पर हमला कर दिया था. इस हमले में चरखी दादरी के बास गांव के भूपेंद्र सिंह चौहान के साथ दो और जवान शहीद हो गए थे. शहीद जवान भूपेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर मंगलवार तक उनके गांव लाया जाएगा. जिसके बाद बास गांव में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि किसान मलखान सिंह का बेटा भूपेंद्र सिंह चौहान जम्मू कश्मीर में तैनात था. शुक्रवार देर रात पुलवामा के पास रामपुर में आतंकवादियों ने सेना की चेक पोस्ट पर मोर्टार से हमला कर दिया. इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए और कई जवान घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि शहीद जवान के पार्थिव शरीर का पोस्टमॉर्टम श्रीनगर में किया जाएगा. उसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी जाएगी. शहीद भूपेंद्र की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी. शहीद का सात महीने का बेटा है. भूपेंद्र के शहीद होने के बाद चरखी दादरी जिले में गम का माहौल है.