हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Lockdown Effect: मदद के इंतजार में दाने-दाने के लिए मोहताज चरखी दादरी के जरूरतमंद - चरखी दादरी झुग्गी झोपड़ी

इन लोगों ने जैसे ही घर के बाहर लोगों को देखा, इन्हों सबसे पहले पूछा कुछ खाने के लिए लेकर आए है? दो दिन से भूखे हैं हम, विस्तार से पढ़ें-

charkhi dadri slum people are hungry since two days
दाने-दाने के लिए मोहताज चरखी दादरी के जरूरतमंद

By

Published : Mar 27, 2020, 7:58 PM IST

चरखी दादरी:लॉक डाउन को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा के संवाददाता अलग-अलग क्षेत्रों से हर बड़ी खबर पहुंचा रहे हैं. इसी बीच दिल को झकझोर देने वाली खबर हमारे समाने आई. चरखी दादरी में झुग्गी झोपड़ी वालों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. इन झुग्गियों में रहने वाले लोग दाने-दाने को मोहताज हो चुके हैं.

कोरोना वायरस की वजह से इन गरीब लोगों का काम धंधा चौपट हो गया है. इन्हें अब भूखा मरना पड़ रहा है. इनका कहना है कि घर में खाने को एक दाना भी नहीं है और बाहर काम के लिए निकलते हैं तो पुलिस उन्हें निकलने नहीं देती.

डीसी ने दिया तुरंत खाना मुहैया करवाने का भरोसा

हमारी टीम ने इन जरूरत मंद लोगों के हालात को जिला उपायुक्त श्यामलाल पुनिया तक पहुंचाया. जिस पर उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के जरिए खाना पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. जो दिहाड़ीदार और जरूरतमंद लोग हैं, उनको दो समय का खाना दिया जाएगा.

मदद के इंतजार में दाने-दाने के लिए मोहताज चरखी दादरी के जरूरतमंद

प्रशासन को उठाने होंगे कारगर कदम

ये हालात बेहद चिंताजनक हैं. इस महामारी में घर से बाहर निकलना खतरनाक है. देश को बचाने के लिए प्रशासन को भी सख्ती बरतनी होगी, लेकिन इन जरूरतमंद लोगों का ख्याल रखना उनकी जीने की जरूरतों का ध्यान रखना भी पहला कर्तव्य है. ताकी कोई इंसान ना भूख से मरे ना महामारी से.

ये भी पढ़ें-LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details