चरखी दादरी: करीब तीन महीने पहले हिसार के गांव आदमपुर में हुए 16 वर्षीय महिला कबड्डी खिलाड़ी के मर्डर (Women player murder in Adampur) के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने को लेकर चरखी दादरी के डाढीबाना में सर्वखाप पंचायत का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सरपंच छाजूराम ने की. सर्वखाप पंचायत में सोमवार से डीसी कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया गया है. फिर भी न्याय नहीं मिलने पर सांगवान खाप की अगुवाई में बड़ा फैसला लेने की बात कही.
गांव डाढीबाना के पंचायत घर में आदमपुर व डाढीबाना की सर्वजातीय पंचायत का आयोजन (Sarvakhap Panchayat in Dadhibana) सरपंच छाजूराम की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान पंचायत में करीब तीन माह पहले युवा महिला खिलाड़ी का मर्डर करके शव को गांव के जोहड़ में डालने को लेकर पंचायत में भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: मौत से पहले युवक ने बनाया वीडियो, पत्नी पर जहर देने का आरोप
सर्वजातीय खाप पंचायत की मानें तो इस मामले में राजनीतिक दबाव के चलते सिर्फ एक आरोपी को ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. जबकि तीन अन्य नामजद को छोड़ दिया गया. वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर मृतका के दादा ने भी सुसाइड करते हुए पुलिस पर कई आरोप लगाए थे. जिसमें पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. दोनों मामलों में पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में है. जिसके कारण आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ितों को धमका रहे हैं.
पंचायत में सर्वसम्मति से एक कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सरपंच छाजूराम सहित 10 लोगों को शामिल किया गया. इस दौरान सर्वसम्मति से फैसला लिया कि सोमवार से डीसी कार्यालय के समक्ष क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठकर आंदोलन शुरू करेंगे. इसके अलावा सांगवान खाप की कन्नी व 40 खाप की महापंचायत में बड़े फैसले लेंगे. सरपंच छाजूराम व कमेटी सदस्य रमेश जांगड़ा ने बताया कि ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम व राज्यपाल को पत्र लिख चुके हैं. उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राजनीतिक दबाव के चलते मामले को दबाया जा रहा है. न्याय दिलाने के लिए सांगवान खाप के सहयोग से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP