चरखी दादरी:जिले में स्कूल बंद करने के सरकार के फैसले के खिलाफ निजी स्कूल संचालक लामबंद होते जा रहे हैं.निजी स्कूल संचालकों ने दादरी की सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रोष जताया. साथ ही कहा कि अगर सरकार ने आदेश वापस नहीं लिया तो शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों का घेराव करेंगे.
निजी स्कूल संचालकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो शिक्षा बोर्ड का घेराव करने का भी निर्णय लिया जा सकता है.स्कूल संचालकों ने सरकार पर आरोप लगाया कि कोरोना की आड़ में सरकार द्वारा स्कूलों को बंद करवाकर उनको दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
चरखी दादरी: निजी स्कूल संचालकों ने स्कूल बंद करने के फैसले का किया विरोध निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि इस समय स्कूलों में एडमिशन और परीक्षाओं के कारण स्कूल खुलना जरूरी है. बावजूद इसके स्कूल बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. अगर ऐसा ही रहा तो सरकार के खिलाफ स्कूल संचालक बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें:स्कूल बंद करने के सरकार के फैसले के खिलाफ निजी स्कूल संचालकों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
निजी स्कूल संचालक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश सांगवान ने कहा कि अगर सरकार स्कूल बंद करवाना चाहती है तो सरकार स्कूल में लगे अध्यापकों, चौकीदारों और कर्मचारियों के वेतन का वहन करे.जिससे कि उनका गुजारा भी अच्छी प्रकार हो सके.
ये भी पढ़ें:सरकार के खिलाफ निजी स्कूल संचालकों ने खोला मोर्चा, सोमवार को करेंगे भूख हड़ताल
निजी स्कूल संचालकों ने सीटीएम को ज्ञापन दिया. साथ ही निजी स्कूल संचालकों ने सभी निजी स्कूल बसों की चाबी भी उनके हवाले कीं और कहा कि जो टैक्स सरकार द्वारा लगाया जा रहा है वह माफ हो. सीटीएम अमित मान ने बताया कि स्कूल संचालकों द्वारा बसों की चाबियों के साथ सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. जिसे उचित माध्यम द्वारा सरकार को भेज दिया जाएगा.