हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखीदादरी: बिजली कर्मचारी फिर से हड़ताल पर जाएंगे, धरना देकर बनाई रणनीति - Haryana News in Hindi

चरखीदादरी में बिजली निगम के कर्मचारियों ने एक बार फिर से हड़ताल करने का फैसला किया (Charkhi Dadri Power Department workers) है. ये हड़ताल 22 फरवरी को होगी.

Charkhi Dadri Power Department workers
बिजली वर्कर अपनी मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किया.

By

Published : Jan 28, 2022, 12:57 PM IST

चरखी दादरी: बिजली निगम के कर्मचारियों ने एक बार फिर से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. लंबित मांगों को लेकर निगम कर्मचारियों ने दादरी में धरना देते हुए रोष प्रदर्शन (Power Department Workers Protest In Charkhi Dadri) किया. इस दौरान हड़ताल को लेकर रणनीति भी बनाई. इस दौरान उन्होने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को अनदेखा किया तो हड़ताल अनिश्चितकालीन भी हो सकती है.


यूनिट प्रधान विक्रम सांगवान ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों को कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को पक्का करना, पुरानी पेंशन बहाल करना, तबादला नीति में बदलाव, कोरोना काल की भेंट चढ़े कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी सहित 12 सूत्रीय मांगें शामिल हैं. उन्होंने बताया कि धरने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 फरवरी को एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी. यह हड़ताल 23 और 24 फरवरी को भी बढ़ाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें-रिटायर्ड आईएएस ज्योति अरोड़ा और पंकज मेहता बने हरियाणा के नए सूचना आयुक्त, सीएम ने दिलाई शपथ

यूनिट प्रधान विक्रम सांगवान ने कहा कि बार-बार सरकार से मांगों को लेकर बात की गई. बावजूद इसके बिजली कर्मचारियों की मांगों को अनसुना किया गया है. अब वे अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 22 फरवरी को हड़ताल पर जाएंगे. जरूरत पड़ी तो दूसरे विभागों का साथ लेकर 23 और 24 फरवरी को भी हड़ताल कर सकते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details