चरखी दादरी: कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के दौरान पलायन कर रहे प्रवासी श्रमिकों पर प्रशासन द्वारा शिकंजा कसा गया है. दादरी में पुलिस प्रशासन द्वारा 16 नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग कर लोगों से पूछताछ की जा रही है.
ड्यूटी मेजिस्ट्रेट द्वारा पलायन करने वाले श्रमिकों की निगरानी की जा रही है. बाहरी लोगों को जिले से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. हालांकि, एक ट्रक में छिपकर जा रहे प्रवासी लोगों को पुलिस द्वारा काबू किया गया. जिन्हें आपातकालीन सेवा केंद्र में भेज दिया गया है. बता दें कि सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के पलायन को रोकने के निर्देश दिए गए. जिसके बाद बीती रात से ही प्रशासन व पुलिस विभाग सतर्क हो गया.
पुलिस द्वारा जिले को 16 नाके लगाकर सील कर दिया, ताकि कोई भी लॉकडाउन के दौरान एडवाइजरी का उल्लंघन ना कर सके. पुलिस कर्मचारी भी नाकों पर आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से चेकिंग कर रहे हैं.