हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: उम्मीदवारों के समर्थन को लेकर फोगाट खाप पंचायत की बैठक - phogat khap panchayat charkhi dadri

विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा की खाप पंचायतें भी चर्चा करने में पीछे नहीं है. चुनाव को लेकर चरखी दादरी में फोगाट खाप पंचायत का कहना है कि जो भी विधायक बने वो दादरी के लिए काम करवाए ना कि खुद का स्वार्थ पहले देखे.

खाप पंचायत

By

Published : Sep 29, 2019, 9:45 PM IST

चरखी दादरी:विधानसभा चुनाव में ज्यादातर पार्टियों के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है. खाप पंचायत ऐसे उम्मीदवारों और सरकार को देखना चाहती है जो हर वर्ग के लिए कार्य करें और विकास कार्य करवाएं.

फोगाट खाप के पदाधिकारियों से चुनाव को लेकर चर्चाएं की तो उनका मानना है कि ऐसा उम्मीदवार मैदान में हो जो सर्वहित की सोच रखते हुए विकास कार्य करवाए. बनने वाली सरकार के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करवाने का दम रखता हो.

विधानसभा चुनाव को लेकर क्या सोचती है फोगाट खाप पंचायत, देखें वीडियो

चौपालों में हो रही विधानसभा चुनाव पर चर्चा
विधानसभा चुनाव को लेकर चौपालों के साथ-साथ बैठकों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. दादरी शहर के स्वामीदयाल धाम पर फोगाट खाप के पदाधिकारी भी इस समय चुनाव को लेकर चर्चा करते नजर आए. खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि जो भी विधायक बनता है, वो विकास की बजाए अपना स्वार्थ साधने में लग जाता है. अगर क्षेत्र में विकास होता तो आज जींद रियासत के समय की दादरी की फिजा ही बदल जाती.

ऐसा विधायक हो जो विकास करे- खाप
खाप पदाधिकारी ने कहा कि ऐसा उम्मीदवार मैदान में आए जो दादरी के विकास के लिए सरकार से मिलकर कार्य करवा सके. वहीं खाप पदाधिकारी रणबीर सिंह फोगाट का कहना है कि दादरी क्षेत्र विकास की दृष्टि से पिछड़ा हुआ है. ऐसे में इस बार ऐसा विधायक बने जो इस क्षेत्र का सही मायनों में विकास करवा सके. हालांकि उनका मानना है कि सभी पार्टियों के प्रत्याशी मैदान में आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि इस क्षेत्र से कौन मैदान मारकर विधानसभा में पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें- राजकुमार सैनी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, जातिगत समीकरणों का रखा ख्याल

ABOUT THE AUTHOR

...view details