हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फौगाट खाप का फैसला: अब गांवों में नहीं बजेगा डीजे, मृत्यु भोज पर रहेगी रोक - charkhi dadri phogat khap meeting

फौगाट खाप 19 की पंचायत ने कार्यकारिणी की मीटिंग कर सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए कई अहम फैसलें लिए हैं. खाप के तहत आने वाले किसी भी गांव में डीजे व मृत्यु भोज पर रोक लगाने के फैसला लिया गया है.

charkhi dadri phogat khap  meeting
charkhi dadri phogat khap meeting

By

Published : Jan 12, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 4:24 PM IST

चरखी दादरी: फौगाट खाप 19 की कार्यकारिणी की मीटिंग रविवार को दादरी के स्वामी दयाल धाम पर प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. मीटिंग में खाप के तहत आने वाले गांवों के मौजिज लोगों के साथ-साथ पदाधिकारियों से सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए निर्णय लिया कि खाप के तहत आने वाले सभी 19 गांवों में डीजे व मृत्यु भोज पर रोक रहेगी.

10 बजे तक शादी समारोह करना होगा संपन्न
शादी के दौरान दोनों पक्षों द्वारा अपना समारोह कार्यक्रम रात 10 बजे तक संपन्न करना होगा. समारोह में फायरिंग करने वालों पर खाप कड़ी कार्रवाई करेगी. खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि खाप के अंर्तगत आने वाले गांवों में शांतिपूर्ण व भाईचारा कायम करने के लिए इस तरह के निर्णय लिए हैं.

फौगाट खाप ने लिए कई अहम फैसले, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: नशे में धुत कार चालक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, हादसे का वीडियो वायरल

'गांव स्तर पर बनेंगी कमेटियां'
उन्होंने बताया कि निर्णयों को पूरी तरह से लागू करवाने के लिए गांव स्तर पर भी कमेटियों का गठन किया गया है. वहीं खाप ने ये भी निर्णय लिया है कि महम विधायक बलराज कुंडू द्वारा पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर जाट आरक्षण को लेकर लगाए आरोपों की उच्च स्तरीय जांच के लिए खाप लामबंद हो गई है. अगर जांच नहीं हुई तो दूसरी खापों का समर्थन लेते हुए बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.

'विशेष उपलब्धि हासिल करने वालों को किया जाएगा सम्मानित'
खाप के सचिव शमशेर खातीवास ने निर्णयों के बारे में बताया कि फौगाट खाप अब सभी 19 गांवों में सर्वजातिय स्तर पर विशेष उपलब्धि हासिल करने वालों को सम्मानित करेगी. खाप के निर्णय के अनुसार राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों, शिक्षा या किसी अन्य क्षेत्र में विशेष उपलब्धि लेने वाले युवाओं को हर वर्ष स्वामी ध्याल धाम पर सम्मानित किया जाएगा.

Last Updated : Jan 12, 2020, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details