हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: चाचा ने चार साल की बच्ची की जोहड़ में फेंककर की हत्या - charkhi dadri girl murdered

चरखी दादरी के छपार गांव में एक कलयुगी चाचा ने 4 साल की मासूम बच्ची को जोहड़ में फेंककर उसकी हत्या कर दी. वहीं मासूम बच्ची का शव गांव के बाहर स्थित जोहड़ से बरामद कर लिया गया है.

Charkhi Dadri murder case
चरखी दादरी: करलयुगी चाचा ने 4 साल की मासूम बच्ची को जोहड़ में फेंककर की हत्या

By

Published : May 19, 2020, 8:51 AM IST

चरखी दादरी: जिले के छपार गांव से डरावनी तस्वीर सामने आई है. यहां एक कलयुगी चाचा ने 4 साल की मासूम बच्ची को जोहड़ में फेंककर उसकी हत्या कर दी. रविवार रात से लापता 4 साल की मासूम बच्ची का शव गांव के बाहर स्थित जोहड़ से बरामद हुआ है.

पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज करते हुए 13 घंटे में बच्ची का शव बरामद कर हत्या की वारदात का खुलासा किया है. आरोपी चाचा को पुलिस ने काबू करते हुए बच्ची के कपड़े भी बरामद कर लिए हैं. शव का बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया है. पुलिस ने फिलहाल हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि गांव छपार निवासी अशोक कुमार की 4 वर्षीय बेटी जाहन्‍वी बीती देर शाम को संदिग्ध हालातों में घर से गायब हो गई थी. परिजनों ने इस संबंध में सदर थाना पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई. मामला बच्ची के गायब होने से जुड़ा था, ऐसे में एसपी बलवान सिंह राणा की अगुवाई में डीएसपी हैडक्वार्टर जोगेंद्र सिंह, सीआईए इंचार्ज हितेंद्र दांगी और सदर थाना प्रभारी नरेंद्र दहिया की टीम द्वारा गांव में कोम्बिंग अभियान चलाया.

इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बच्ची को उसके चाचा के साथ अंतिम बार देखा गया था. इसी आधार पर पुलिस ने बच्ची के चाचा सुनील कुमार से पूछताछ की तो वह गुमराह करता रहा. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो चाचा ने हत्या की वारदात कबूल करते हुए बताया कि बच्ची के कपड़े निकालकर जोहड़ में फेंक दिया गया. पुलिस ने बच्ची का शव जोहड़ से बरामद करते हुए आरोपित चाचा की शिनाख्त पर कपड़े भी बरामद किए.

एसपी बलवान सिंह राणा ने बताया कि पुलिस ने हत्या की वारदात 13 घंटे में के अंदर सुलझा लिया है. पुलिस द्वारा आरोपित चाचा को काबू कर शव जोहड़ से निकलवाकर कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं. पूछताछ में जानकारी मिली है कि आरोपी की उसके भाई के साथ किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. जिसके चलते आरोपी चाचा ने वारदात को अंजाम दिया. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details