चरखी दादरी:नगर परिषद की हाऊस मीटिंग गुरुवार को चेयरमैन संजय छपारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई. मीटिंग में 21 में से 6 नगर पार्षदों ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि आगामी वित्तीय वर्ष के दौरान शहर की सीमा में शराब का ठेका नहीं खोला जाएगा. करीब दो घंटे तक चली हाऊस मीटिंग में कई मामलों को लेकर नगर पार्षदों ने हंगामा भी किया. पार्षदों ने सीवर व पानी की समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों पर भी आरोप लगाए.
शहर के सौंदर्यकरण के लिए टेंडर जारी करने का आदेश
चेयरमैन संजय छपारिया की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में अनेक योजनाओं पर चर्चा हुई. चर्चा के दौरान चेयरमैन ने ई-रिक्शा को अगले माह रोड पर उतारने, शहरों की गलियों और अन्य सौंदर्यकरण के लिए 80 करोड़ के टेंडर जारी करने सहित आधा दर्जन प्रस्ताव पारित किए.