हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: लॉकडाउन में मिली छूट से बाजारों में उमड़ी भीड़ - चरखी दादरी की खबर

लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार की ओर से दी गई छूट के चलते लोग घरों से निकल पड़े हैं. जिसके चलते चरखी दादरी के बाजारों में भीड़ बढ़ गई. हालांकि जानकारी के अभाव में लोग अपने वाहनों के साथ बाजारों में आए, जिसकी वजह से बाजारों में भीड़ जैसी स्थिति बन गई.

charkhi dadri market congested
charkhi dadri market congested

By

Published : May 4, 2020, 4:54 PM IST

Updated : May 12, 2020, 8:42 PM IST

चरखी दादरी: कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है. लॉकडाउन के तीसर चरण के पहले दिन सरकार ने कुछ छूट दी तो लोग घरों से निकल पड़े. सड़क पर वाहनों के चलते कई जगहों पर लंबा जाम भी लग गया.

बैंकों और दुकानों पर भी एक साथ भीड़ इकट्ठी हो गई. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां लोगों ने ना तो मास्क लगा रखे थे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस की ओर से शहर में नाकेबंदी भी की गई. बावजूद इसके लोगों की भीड़ कम नहीं हुई. ये भीड़ कहीं आफत ना बन जाए.

चरखी दादरी: लॉकडाउन में मिली छूट से बाजारों में उमड़ी भीड़

एसपी स्वयं अपनी टीम के साथ बाजारों में भीड़ को काबू करने में लग गए. वहीं कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी लोगों ने पालन नहीं किया. बैंक और दुकानों पर भी लोग बिना मास्क लगाए हुए दिखे. एसपी ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने को कहा. साथ ही पुलिस ने कहा कि अगर लोगों ने नियमों का पालन नहीं किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

एसपी बलवान राणा मीडिया से बात करते हुए बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन ना हो, इसके लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई है. साथ ही लोगों को समझाया जा रहा है. बिना मास्क घूमने वालों और लॉकडाउन के नियम नहीं मानने वालों पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 12, 2020, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details