हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत फिल्म को लेकर खापों का गुस्सा सातवें आसमान पर, बैन न करने पर दी आंदोलन की चेतावनी - सांगवान खाप ने किया पानीपत फिल्म का विरोध

हरियाणा में पानीपत फिल्म के विरोध में आवाज उठने लगी है. चरखी दादरी में खाप पंचायतों ने पानीपत फिल्म का विरोध किया है. साथ ही फिल्म पर बैन न लगाने पर सरकार को आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

charkhi dadri khap panchayat
charkhi dadri khap panchayat

By

Published : Dec 9, 2019, 8:28 PM IST

चरखी दादरी: हाल ही में रिलीज हुई 'पानीपत' फिल्म में महाराजा सूरजमल को लालची शासक के रूप में दिखाया गया है. इतिहास के बारे में गलत तरीके से तत्थ्य पेश करने के आरोप लगाते हुए सांगवान और फोगाट खाप का पारा गुस्सां सातवें आसमान पर पहुंच गया है.

खाप नेताओं ने सरकार से फिल्म निर्माता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही खाप नेताओं का कहना है कि फिल्म के बीच से गलत इतिहास को हटाया जाए तब फिल्म की स्क्रीनिंग हो. अगर फिल्म निर्माताओं ने ऐसा नहीं किया तो खाप पंचायत और जाटों को बुलाकर बड़ा आंदोलन करेंगी.

'पानीपत' फिल्म को लेकर खापों का गुस्सा सातवें आसमान पर, देखें वीडियो
गलत पेश किया महाराजा सूरजमल का इतिहासफोगाट खाप 19 के प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि पानीपत फिल्म में महाराजा सूरजमल की भूमिका गलत ढंग से पेश की है. उनके इतिहास के बारे में फिल्म निर्माता द्वारा गलत जानकारी देकर जाट समाल में गलत मैसेज दिया है. ऐसे में इस फिल्म से महाराजा सूरजमल के बारे में दी गई जानकारी को तुरंत प्रभाव से हटा देना चाहिए. इस मामले को लेकर मंगलवार को फौगाट खाप 19 की पंचायत बुलाकर आगामी रणनीति तैयार करेगी.

बड़े आंदोलन की तैयारी में जाट समुदाय
वहीं सांगवान खाप के पदाधिकारी रणधीर घिकाड़ा ने कहा कि महाराजा सूरजमल की भूमिका गलत पेश कर जाट समाज को बदनाम करने का प्रयास किया गया है. इस मामले पर सरकार को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और फिल्म से महाराज सूरजमल से संबंधित जानकारी को हटवाकर निर्माता के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. ऐसा नहीं होने पर समाज एकजुट होकर बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगा.

ये भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन बिल पर बोले अनिल विज, दुनियाभर में सताए हुए मुसलमान पाकिस्तान जाएं

फिल्म का विवादित सीन
दरअसल विरोध करने वालों का कहना है कि फिल्म में महाराजा सूरजमल को मराठा पेशवा सदाशिव राव से संवाद के दौरान इमाद को दिल्ली का वजीर बनाने और आगरा का किला उन्हें सौंपे जाने की मांग करते दिखाया गया है. इस पर मराठा पेशवा सदाशिवराव आपत्ति जताते हैं और अहमद शाह अब्दाली के खिलाफ युद्ध में साथ देने से सूरजमल इनकार कर देते हैं. सूरजमल को हरियाणवी और राजस्थानी बोली के टच में भी दिखाया गया है. जिसका विरोध अब हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details