चरखी दादरी:हरियाणा के जिला चरखी दादरी में गांव घसौला में ग्रामीणों ने रविवार को दूसरे दिन प्रदर्शन किया. दरअसल, ग्रामीणों ने खेल ग्राउंड की चारदीवारी निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगााय है. उन्होंने घटिया सामग्री के प्रयोग के आरोप लगाते हुए सरकार व प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आंदोलन की चेतावनी दी. ग्रामीणों ने अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने सरकार व प्रशासन से जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई.
ग्रामीणों ने लगाए आरोप: बता दें कि सरकार ने गांव घसौला के खेल ग्राउंड की चारदीवारी के निर्माण के लिए 24 लाख 50 हजार रुपए की राशि अलॉट की है. गांव घसौला में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ी ग्रामीणों के साथ खेल ग्राउंड में पहुंचे और घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि पहले बनाई गई चारदीवारी कुछ ही समय बाद गिर चुकी है. दोबारा से घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है.