हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरीः अनाज मंडी में उठान नहीं होने से किसान परेशान - crop lifting problem in dadri mandi

चरखी दादरी की नई अनाज मंडी में गेहूं और सरसों की फसलों का उठान नहीं होने के चलते किसान और आढ़ती परेशान हैं. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि इस बार मजदूरों के ना होने के कारण फसलों के उठान में दिक्कते आ रही हैं.

charkhi dadri farmers problems in grain market
charkhi dadri farmers problems in grain market

By

Published : May 13, 2020, 8:29 PM IST

चरखी दादरी: दादरी की नई अनाज मंडी में गेहूं खरीद की लिफ्टिंग ना होने के कारण मंडी में किसान और आढ़ती परेशान हैं. सरसों और गेहूं का उठान ना होने से जहां मंडी गेहूं से अटी पड़ी है, तो वहीं किसानों को फसल डालने के लिए जगह नहीं मिल रही है.

किसानों को जमीन पर ही गेहूं डालने पर मजबूर होना पड़ रहा है. जिससे उन्हें गेहूं खराब होने का डर सता रहा है. वहीं मिट्टी और रेत मिल जाने के कारण गेहूं की गुणवत्ता पर भी असर पड़ रहा है. मंडी में गेहूं लेकर पहुंचे किसानों ने बताया कि गेहूं और सरसों का उठान न होने के कारण उनके सामने पैसे की समस्या पैदा हो गई है, क्योंकि खरीद एजेंसियां गेहूं की लिफ्टिंग होने के बाद ही भुगतान कर रही हैं.

ये भी जानें-पानी बचाने के लिए 'मेरा पानी-मेरी विरासत' योजना की सिरसा से हुई शुरुआत

अनाज मंडी में आढ़तियों ने प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर प्रशासन द्वारा इस अवधि में उनके गेहूं की लिफ्टिंग और भुगतान संबंधी समस्याओं का हल नहीं किया गया तो वे विरोध करते हुए उच्चाधिकारियों को शिकायत दर्ज करवाएंगे. वहीं वेयर हाउसिंग गोदाम के अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि गेहूं व सरसों की लिफ्टिंग के पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं. इस बार लॉकडाउन के चलते मजदूर ना होने के कारण फसलों के उठान में दिक्कतें आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details