हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरसों की फसल में रोग लगने से किसान चिंतित, पैदावार पर पड़ेगा खासा असर - सरसों फसल मरोड़िया रोग चरखी दादरी

सूबे में ज्यादा गर्मी पड़ने के चलते सरसों की फसल में फफूंदी और मरोड़िया जैसे रोग लग गए हैं. जिसकी वजह से किसान चिंतित हैं. किसानों का कहना है कि रोग के चलते इस बार पैदावार पर खासा असर पड़ेगा.

charkhi dadri farmers in trouble Mildew and marodiya disease on mustard crop
चरखी दादरी सरसों फसल रोग

By

Published : Feb 25, 2021, 1:33 PM IST

चरखी दादरी:सरसों की फसल में फफूंदी व मरोड़िया आदि रोग लगने से इस बार पैदावार पर खासा असर पड़ सकता है. पिछले दिनों से लगातार बढ़ रही गर्मी व तापमान के चलते सरसों की फसल पर कई तरह के रोग लगने शुरू हो गए हैं. हालांकि कृषि विभाग ने फसल पर दवा का छिड़काव करने की सलाह दी है.

बता दें कि, इस समय तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और फसल पकने के कगार पर है. ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण सरसों की फसल में फफूंदी व मरोड़िया का रोग आ गया है. कई इलाकों में तो इन रोगों के कारण सरसों की फसल पर खासा असर पड़ा है.

सरसों की फसल में रोग लगने से किसान चिंतित, पैदावार पर पड़ेगा खासा असर

किसान जगबीर सिंह और किसान बलवीर सिंह ने बताया कि इन रोगों की चपेट में आने वाली सरसों से पैदावार कम होगी. इसलिए वे अपनी फसल को लेकर काफी चिंतित भी हैं. किसानों ने बताया कि हर साल की भांति अपनी फसल की अच्छी पैदावार होने को लेकर उन्होंने अपनी सरसों की फसल की बिजाई की थी, लेकिन हाल फिलहाल सरसों की फसलों में आए फफूंदी मरोड़िया जैसे रोगों से पैदावार पर खासा असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:अंबाला: किसानों के विरोध के चलते केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया का कार्यक्रम रद्द

ज्यादा गर्मी पड़ने से फसल के दाने हो गए हैं खराब: किसान

उन्होंने बताया कि उनकी फसल में पहले भी कई रोग लगे हुए हैं और एकदम ज्यादा गर्मी पड़ने से उनकी सरसों की फसल का दाना खराब हो गया है. जिससे कि किसानों को काफी हुए नुकसान की मार झेलनी पड़ेगी.

कृषि अधिकारियों से राय लेकर दवा का छिड़काव करें किसान

कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. दलबीर सिंह ने बताया कि ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण फफूंदी व मरोड़िया जैसे रोग सरसों की फसल पर लग जाते हैं. इस समय तापमान बढ़ने से फसल पर खासा असर पड़ेगा. ऐसे में किसानों को कृषि अधिकारियों से सलाह लेकर दवा का छिड़काव करना चाहिए. वहीं विभाग की ओर से भी लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. जहां इस तरह का प्रकोप की संभावना है, किसानों को जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:अंबाला के मोहड़ा गांव में किसान ने अपनी रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details