हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी की अनाज मंडी में गेहूं लेकर जा रहे हैं तो ये खबर पढ़ लीजिए - चरखी दादरी गेहूं खरीद

चरखी दादरी की नई अनाज मंडी में गेहूं खरीद की लिफ्टिंग ना होने के कारण मंडी में किसान और आढ़तियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.एडीसी और सीटीएम ने अधिकारियों को फसल उठान के आदेश जारी किए हैं.

Charkhi Dadri Eclipse on purchase of wheat due to lack of crop in the market
चरखी दादरी: मंडी में फसल उठान ना होने से गेहूं खरीद पर लगा ग्रहण

By

Published : Apr 15, 2021, 6:39 PM IST

चरखी दादरी:जिले की नई अनाज मंडी में फसल उठान ना होने से गेहूं खरीद पर ग्रहण लग गया है. बता दें कि गेहूं का उठान ना होने से मंडी गेहूं से अटी पड़ी है. वहीं किसानों को फसल डालने के लिए जगह नहीं मिल रही है. उन्हें जमीन पर ही कच्चे में गेहूं डालने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

बता दें कि कच्चे में फसल डालने से जहां गेहूं खराब होने का खतरा बना हुआ है. वहीं मिट्टी और रेत मिल जाने के कारण गेहूं की गुणवत्ता पर भी असर पड़ रहा है. एडीसी और सीटीएम ने मंडी का दौरा कर किसानों की समस्याएं सुनी और मंडी अधिकारियों को तुरंत लिफ्टिंग करवाने के निर्देश दिए हैं.

चरखी दादरी: मंडी में फसल उठान ना होने से गेहूं खरीद पर लगा ग्रहण

ये भी पढ़ें:जींद की नई अनाज मंडी में गेहूं की बंपर आवक, रखने के लिए कम पड़ रही है जगह

बता दें कि इस समय अनाजमंडी में गेहूं की आवक पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी ज्यादा है. किसानों को मंडी में गेहूं डालने की जगह तक नहीं मिल पा रही है. हालांकि प्रशासन द्वारा मंडियों में प्रबंधों के पुख्ता दावे भी किए गए थे.लेकिन सभी दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:पलवल जिले में हुई 9 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद, उठान नहीं होने से किसान परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details