चरखी दादरी:जिले की नई अनाज मंडी में फसल उठान ना होने से गेहूं खरीद पर ग्रहण लग गया है. बता दें कि गेहूं का उठान ना होने से मंडी गेहूं से अटी पड़ी है. वहीं किसानों को फसल डालने के लिए जगह नहीं मिल रही है. उन्हें जमीन पर ही कच्चे में गेहूं डालने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
बता दें कि कच्चे में फसल डालने से जहां गेहूं खराब होने का खतरा बना हुआ है. वहीं मिट्टी और रेत मिल जाने के कारण गेहूं की गुणवत्ता पर भी असर पड़ रहा है. एडीसी और सीटीएम ने मंडी का दौरा कर किसानों की समस्याएं सुनी और मंडी अधिकारियों को तुरंत लिफ्टिंग करवाने के निर्देश दिए हैं.