चरखी दादरी: जिले में ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि किसानों ने सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का विरोध करने का ऐलान किया है.
इसी कड़ी में चरखी दादरी में ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि पर जेजेपी द्वारा कार्यक्रम आयोजित होना था. पुण्यतिथि का कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से मनाने की सूचना पर विरोध में किसान काले झंडे लेकर पहुंचे. विरोध के चलते जेजेपी ने पुण्यतिथि का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.
किसानों ने कहा कि किसान सरकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों का विरोध कर रहे हैं. सरकार सार्वजनिक कार्यक्रम क्यों आयोजित कर रही है. किसानों ने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो किसानों द्वारा विरोध जारी रखा जाएगा. बता दें कि आज चरखी दादरी के रोज गार्डन में जजपा द्वारा स्व. देवीलाल की पुण्यतिथि मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाना था. यह कार्यक्रम किसानों के विरोध की भेंट चढ़ गया.