हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA: दादरी में ट्रक ड्राइवर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली से है ट्रैवल हिस्ट्री - चरखी दादरी कोरोना अपडेट

चरखी दादरी में कोरोना का एक केस पॉजिटिव आया है. मरीज पेशे से ट्रक ड्राइवर है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मरीज 1 मई को दिल्ली के आजादपुर मंडी में गया था. जब वापस आया तो उसकी सैंपलिंग की गई. जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई है. अभी मरीज को ट्रेस किया जा रहा है.

charkhi dadri corona virus update
charkhi dadri corona virus update

By

Published : May 9, 2020, 5:50 PM IST

चरखी दादरी: जिले में भी कोरोना ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. कोरोना संक्रमण को लेकर अब तक सुरक्षित रहे चरखी दादरी में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. झोझूकलां की रहने वाली 29 वर्षीय व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट शनिवार सुबह ही स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची है.

पॉजिटिव पाया गया मरीज पेशे से ट्रक ड्राइवर है और गत एक मई को आजादपुर मंडी गया था. हालांकि मरीज को ट्रेस करने की कोशिस की जा रही है. कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आसपास के 7 गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

बता दें कि मरीज ट्रक चालक है, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री जम्मू, अमृतसर और दिल्ली से हैं. वो एक मई को दिल्ली के आजादपुर मंडी में गया था और उसी दिन वापस दादरी लौटा था. सीएमओ डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि गत सात मई को उसका सैंपल लिया गया था और शनिवार सुबह उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित व्यक्ति ने पंजाब और जम्मू सहित क्षेत्र के क्रशर जोन को भी विजीट किया है.

ये भी जानें-गुरुग्राम में कोरोना का कहर जारी, 2 मृतकों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कोरोना संक्रमित मामला सामने आने के बाद डीसी श्यामलाल पूनिया ने आपात बैठक बुलाते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की. वहीं, संक्रमित व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग की टीम ट्रेस नहीं कर पाई है और विभाग ने उसे ट्रेस करने के लिए पुलिस विभाग से मदद मांगी है. सीएमओ ने बताया कि संक्रमित मिले व्यक्ति को ट्रेस करते ही कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details