हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम के संपर्क में आए चरखी दादरी नगर परिषद चेयरमैन भी कोरोना पॉजिटिव - चरखी दादरी नगर परिषद चेयरमैन कोरोना पॉजिटीव

चरखी दादरी नगर परिषद के चेयरमैन संजय छपारिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चेयरमैन ने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि हाल ही में वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले थे.

Charkhi Dadri City Council Chairman Corona Positive
सीएम मनोहर लाल के संपर्क में आने के बाद नगर परिषद चेयरमैन कोरोना पॉजिटीव

By

Published : Aug 25, 2020, 2:13 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संपर्क में आने के बाद चरखी दादरी नगर परिषद के चेयरमैन संजय छपारिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चेयरमैन ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वो आपना कोरोना टेस्ट करवा ले. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

नगर परिषद के चेयरमैन संजय छपारिया ने बीती 18 अगस्त को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की थी. वहीं बीते दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद नगर परिषद के चेयरमैन संजय छपारिया ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया. मंगलवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

संजय छपारियों ने एक दिन पूर्व ही बीजेपी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सतेंद्र परमार के पदग्रहण कार्यक्रम में शिरकत की थी. जिसमें दंगल गर्ल बबीता फौगाट, पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके संपर्क में आए थे.

नगर परिषद के चेयरमैन संजय छपारिया ने फोन पर बताया कि वे गत दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले थे. मुख्यमंत्री के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने अपना टेस्ट करवाया था. हाल ही में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में आने वालों को टेस्ट करवाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:सीएम मनोहर लाल के बाद कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details