चरखी दादरी: रक्षाबंधन पर सरकार द्वारा महिलाओं को हर साल फ्री यात्रा दी जाती थी, लेकिन इस बार भीड़ ना होने देने के चलते महिलाओं की फ्री यात्रा नहीं हुई. यही कारण रहा कि बस स्टैंड रक्षाबंधन के दिन बिल्कुल खाली दिखाई दिया.
रक्षाबंधन पर सूना पड़ा रहा चरखी दादरी बस स्टैंड, ये है वजह हालांकि, रोडवेज विभाग द्वारा कोरोना महामारी के चलते सोसल डिस्टेंस और सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी रूटों की बसों इंतजाम किया गया है, लेकिन अबकी बार फ्री यात्रा ना होने के कारण बस स्टैंड परिसर में नाममात्र ही महिलाएं दिखाई दी.
ये भी पढ़ें-कॉलेज खुलने के तोहफे से खुश भैंसवाल गांव की छात्राएं, जताया सीएम का आभार
रोडवेज अधिकारी अजीत ने बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए विभाग द्वारा 40 अन्य बसों का इंतजाम किया गया है. जिससे किसी कारण यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.
उन्होने कहा कि इस बार कोरोना और महिलाओं की फ्री यात्रा ना होने के कारण सवारियां कम आ रही हैं. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार है और फिर भी बस स्टैंड खाली पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार के फैसले से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और करवाने में आसानी हुई है.