चरखी दादरी: 13 से 16 अक्तूबर के बीच कुवैत में एशियन एथलीट प्रतियोगिता (asian athlete competition in kuwait) का आयोजन किया गया. जिसमें चरखी दादरी के 17 वर्षीय अतुल साहू ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल (atul sahu won gold medal in discus throw) जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया. चरखी दादरी के रानीला गांव में पहुंचने पर अतुल का जोरदार स्वागत किया गया.
इस मौके पर ग्रामीणों ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि अगर सरकार खिलाड़ियों को समय पर मदद दे देती है, तो यहां की प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को सोना दिलाने में कामयाब होंगी. बता दें कि रानीला गांव निवासी 17 वर्षीय अतुल साहू का पिछले दिनों एशियाड स्कूली खेलों में चयन हुआ था, लेकिन वो अपना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए. पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली हार के बाद भी अतुल निराश नहीं हुआ और मेहनत करते हुए आगे बढ़ा.