भिवानी: अग्रिपथ योजना के तहत होने वाली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से 21 मार्च 2024 तक होगी. ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 250 रुपए फीस का भुगतान करना होगा. अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी. प्रथम चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी और दूसरे चरण की भर्ती रैली के जरिए होगी.
सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के भर्ती रैली संयोजक कर्नल आनंद साकले ने बताया कि भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आर्मी की वेबसाइट joinarmy.nic..inपर रजिस्ट्रर करवाना अनिवार्य है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 मार्च को रात 12 बंद हो जायेगी. उन्होंने बताया कि भिवानी, चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़ और रेवाड़ी जिले के जिन युवाओं का जन्म एक अक्टूबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ है और उन्होंने दसवीं या बारहवीं की कक्षा उत्तीर्ण की है, वो इसके लिए योग्य होंगे.
कर्नल साकले ने बताया कि जो उम्मीदवार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और परिणामों की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं, बशर्ते वे अन्य सभी क्यूआर को पूरा करते हों. कर्नल आनंद साकले ने जानकारी दी कि अग्रिवीर जनरल ड्यूटी, अग्रिवीर लिपिक और स्टोर कीपर तकनीकी, अग्रिवीर तकनीकी, अग्रिवीर ट्रेडमैन दसवीं पास और अग्रिवीर ट्रेडमैन आठ वीं पास के पद सभी आर्म फोर्स के लिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम शैक्षणिक और आयु सीमा की योग्यता पूरी कर ली है, वे इस योजना के तहत अपने आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं.