हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: दो ट्रकों में आमने-सामने से हुई जोरदार भिड़ंत, जिंदा जला ड्राइवर - चरखी दादरी ट्रक ड्राइवर जला

हरियाणा में चरखी दादरी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. लोहारू रोड पर गांव बिरही कलां के पास सामने से आ रहे ट्रक से सीधी भिडंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई. इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई.

charkhi-dadari-two-trucks-caught-fire
हरियाणा: दो ट्रकों में आमने-सामने से हुई जोरदार भिड़ंत

By

Published : Jul 9, 2021, 12:55 PM IST

चरखी दादरी:दादरी-लोहारू रोड पर गांव बिरहीं कलां के समीप अल सुबह तेज रफ्तार दो ट्रकों की सीधी भिड़ंत हो गई. हाइसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर लगते ही दोनों ट्रकों में आग लग गई. आग लगने से एक ट्रक का ड्राइवर अंदर ही जल गया. जबकि इसी ट्रक में सवार मृतक का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरे ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से झुलस गया.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह डस्ट (ईंट-पत्थर) से भरा एक ट्रक दादरी की ओर आ रहा था. लोहारू रोड पर गांव बिरही कलां के समीप सामने से आ रहे ट्रक से सीधी भिडंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई. दोनों ट्रक धूं-धूंकर जलने लगे. आग लगने से एक ट्रक में सवार बाप-बेटा में से बेटा परवान, ट्रक के अंदर ही जल गया और मौत हो गई. वहीं उसका पिता मुस्तिकम गभीर रूप से घायल हो गया.

दो ट्रकों में आमने-सामने से भिड़ंत के बाद लगी आग, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-VIDEO: हरियाणा में चोरी के आरोप में दो युवकों को ट्रैक्टर से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

उधर दूसरे ट्रक का ड्राइवर भी बुरी तरह से झुलस गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया. बुरी तरह से झुलसे ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि दोनों ट्रकों की टक्कर तेज रफ्तार के चलते संतुलन बिगडऩे से हुई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

जल हुए ट्रक की जांच करते पुलिसकर्मी

ये भी पढ़ें-VIDEO: बदमाशों ने धारदार हथियारोंं से एक घर पर बोला हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात

सदर थाना पुलिस प्रभारी बीर सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण संतुलन बिगडऩे से दोनों ट्रकों की टक्कर हुई है. हादसे में एक ट्रक के ड्राइवर की अंदर ही जलकर मौत हो गई. वहीं दूसरे ट्रक के ड्राइवर को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़िए:भिवानी:अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 अलग-अलग मामलों में भारी मात्रा में शराब बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details