चरखी दादरी:शुक्रवार को रोडवेज कर्मचारियों ने तेल की बढ़ रही कीमतों को लेकर रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान रोडवेज कर्मियों ने सरकार पर आमजन के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने अल्टीमेटम दिया कि बढ़ी कीमतों को वापस लें, वरना आमजन के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी की अगुवाई में रोडवेज कर्मचारियों ने बस स्टैंड परिसर में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर मीटिंग की. मीटिंग के बाद कर्मचारियों ने बस स्टैंड पर रोष प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.