हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: तेल कीमतों में बढौतरी पर रोडवेजकर्मी भड़के, प्रदर्शन कर जताया विरोध - charkhi dadari news

हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी की अगुवाई में रोडवेज कर्मचारियों ने बस स्टैंड परिसर में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर मीटिंग की. इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने सरकार को आंदोलन की चेतावनी भी दी

charkhi dadari Roadways workers protested over rising oil prices
तेल कीमतों में बढौतरी पर रोडवेजकर्मी भड़के

By

Published : Jun 26, 2020, 5:17 PM IST

चरखी दादरी:शुक्रवार को रोडवेज कर्मचारियों ने तेल की बढ़ रही कीमतों को लेकर रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान रोडवेज कर्मियों ने सरकार पर आमजन के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने अल्टीमेटम दिया कि बढ़ी कीमतों को वापस लें, वरना आमजन के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी की अगुवाई में रोडवेज कर्मचारियों ने बस स्टैंड परिसर में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर मीटिंग की. मीटिंग के बाद कर्मचारियों ने बस स्टैंड पर रोष प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

कर्मचारी नेता रणबीर गहलौत और राजेश रावलधी ने संयुक्त रूप से कहा कि तेल की कीमतें बढऩे का असर कर्मचारी के साथ-साथ किसान व आमजन पर पड़ रहा है. सरकार को तुरंत तेल कीमतों को वापिस लेनी चाहिए, वरना आमजन के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान कर्मचारियों ने रोडवेज महाप्रबंधक धनराज कुंडू को सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

ये भी पढ़ें-किसानों की मेहनत पर बारिश ने फेरा पानी, अनाज मंडी में पड़ी फसल बर्बाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details