हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: मामूली कहासुनी में अपनों ने ही कर दी पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या - चरखी दादरी रिश्तेदारों ने की हत्या

चरखी दादरी (Charakhi Dadari) में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि शख्स की हत्या उसके परिवार के कुछ लोगों ने की है.

charkhi-dadari-man-brutally-killed
मामूली कहासुनी में अपनों ने ही कर दी पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या

By

Published : Sep 11, 2021, 3:27 PM IST

चरखी दादरी: जिला चरखी दादरी के अटेला कलां के खेतों में भेड़-बकरियां चराने गए एक अधेड़ व्यक्ति की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. आरोप है कि शख्स की हत्या उसकी के दो भाइयों ने अपने कुछ जानकारों के साथ मिल कर की है. अब इस मामले में बाढड़ा थाना पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए मृतक के दो भाइयों सहित चार पर हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि गांव अटेला कलां निवासी 42 वर्षीय सुंदर सिंह घर से भेड़-बकरियों को लेकर खेतों में चराने के लिए गया था. जहां उसकी कुछ लोगों के साथ कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि सुंदर सिंह पर हमला करते हुए अधमरा छोडक़र फरार हो गए. सुंदर सिंह की पत्नी खेतों में पहुंची तो उसकी हालत को देखते हुए परिजनों को बताया और उपचार के लिए दादरी के सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे.

ये भी पढ़ें-चरखी दादरी पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की 1000 पेटियां, दो गिरफ्तार

सिविल अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर अटेला कलां पुलिस चौकी की टीम ने मौका मुआयना किया और परिजनों के बयान दर्ज किए. पुलिस जांच अधिकारी उपनिरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

ये पढ़ें-वायरल वीडियो: बेरहम बहू ने सास को थप्पड़ से पीटा, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details