चरखी दादरी: जिला चरखी दादरी के अटेला कलां के खेतों में भेड़-बकरियां चराने गए एक अधेड़ व्यक्ति की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. आरोप है कि शख्स की हत्या उसकी के दो भाइयों ने अपने कुछ जानकारों के साथ मिल कर की है. अब इस मामले में बाढड़ा थाना पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए मृतक के दो भाइयों सहित चार पर हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि गांव अटेला कलां निवासी 42 वर्षीय सुंदर सिंह घर से भेड़-बकरियों को लेकर खेतों में चराने के लिए गया था. जहां उसकी कुछ लोगों के साथ कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि सुंदर सिंह पर हमला करते हुए अधमरा छोडक़र फरार हो गए. सुंदर सिंह की पत्नी खेतों में पहुंची तो उसकी हालत को देखते हुए परिजनों को बताया और उपचार के लिए दादरी के सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे.