हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: चुनाव के लिए प्रशासन तैयार, अधिकारी भी पहुंचे

डीसी अजय सिंह तोमर ने बताया कि दादरी जिला में कुल 3,77,012 मतदाता, 2,03,642 पुरूष और 1,73,370 महिला मतदाता हैं. जिनमें दादरी विधानसभा में 1,91,498 व बाढड़ा विधानसभा मतदाताओं की संख्या 1,85,514 है.

ईवीएम मशीन

By

Published : May 11, 2019, 7:55 PM IST

Updated : May 12, 2019, 12:59 AM IST

चरखी दादरी: शांति एवं निष्पक्ष मतदान के लिए इस बार चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन सख्ती के मूड में है. दादरी जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में 471 मतदान केन्द्रों पर आज मतदान होगा.

मतदान के लिए प्रशासन द्वारा पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग देते हुए उन्हें ईवीएम मशीन व वीवीपैट सहित अन्य सामग्री वितरित की गई. साथ ही निर्देश दिए कि निष्पक्ष रूप से चुनाव आयोजित कराये जाएं.

मतदाताओं की संख्या
डीसी अजय सिंह तोमर ने बताया कि दादरी जिला में कुल 3,77,012 मतदाता हैं जिनमें से 2,03,642 पुरूष और 1,73,370 महिला मतदाता हैं. जिसमें दादरी विधानसभा में 1,91,498 व बाढड़ा विधानसभा में मतदाताओं की सख्ंया 1,85,514 है. मतदान को शांतिपूर्ण करवाने के लिए जिला में 175 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 21 जोनल मजिस्ट्रेट, 40 सैक्टर ऑफिसर, 31 फ्लाइंग स्क्वॉयड टीमें तथा एसएसटी टीम भी तैनात रहेंगी.

बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं

डीसी ने बताया कि चुनाव के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. चुनाव के दौरान किसी भी तरह की शिकायत 1950 नंबर पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं. शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. बूथों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियां अलग से गश्त पर रहेंगी.

Last Updated : May 12, 2019, 12:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details