हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एनएच- 152डी के लिए जमीन अधिग्रहण का मामला, किसानों ने पानी और रेल रोकने की दी चेतावनी - farmers

नेशनल हाइवे-152डी के लिये अधिग्रहित जमीन के मुआवजे को लेकर किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. किसानों ने प्रशासन से रिवाइज रेट लागू करने के लिये कहा है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो आंदोलन को बड़े स्तर पर करेंगे.

किसानों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 14, 2019, 9:18 PM IST

चरखी दादरी: नेशनल हाइवे-152डी के लिए अधिग्रहण होने वाली जमीन की मुआवजा राशि में वृद्धि की मांग को लेकर किसानों का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा. किसानों ने कहा कि पिछले दिनों हुई बैठक में कलेक्टर रेट रिवाइज करने पर सहमति बन चुकी है. इसके लिए प्रशासन को जल्द कलेक्टर रेट रिवाइज करने की प्रक्रिया को शुरु करना चाहिए. प्रशासन बिना देरी किए कलेक्टर रेट रिवाइज कर नए रेट का निर्धारण करें.

क्लिक कर देखें वीडियो

किसानों ने कहा कि अगर तीन दिन में नए रेट निर्धारित नहीं हुए तो वे रविवार को नई रणनीति तैयार कर उसे अमल में लाएंगे. किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि सरकार ने कलेक्टर रेट रिवाइज करने की बात तो कही है, लेकिन अगर प्रशासन ने 18 जून को बिना किसानों की अनुमति के बंद कमरे में बैठकर जमीन के रेट निर्धारित किए तो वे उन्हें मंजूर नहीं होंगे.

उन्होंने कहा कि प्रशासन को किसानों के साथ बैठकर अधिग्रहण होने वाली जमीन के रेट निर्धारित करने चाहिए. साथ ही ये भी कहा कि अगर किसानों की मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वो आंदोलन को और बड़ा करेंगे. साथ ही रेल रोको और पानी रोको आंदोलन प्रदेशभर में किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details