चरखी दादरी:पंजाब सरकार में कांग्रेस के कैबिनट मंत्री विजय इंद्र सिंगला जिले में पहुंचे. जहां उन्होंने बीजपी सरकार को आड़े हाथों लिया.
बीजेपी ने जनता को दिखाया लॉलीपॉप- विजय इंद्र सिंगला - बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह पर आरोप
जिले में कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन देने के लिए पंजाब के कैबिनेट मंत्री विजय इंद्र सिंगला पहुंचे. जहां उन्होंने बीजपी सरकार के विकास कार्यों पर सवाल उठाए.
![बीजेपी ने जनता को दिखाया लॉलीपॉप- विजय इंद्र सिंगला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3149770-thumbnail-3x2-w.jpg)
विजय इंद्र सिंगला, कैबिनेट मंत्री, पंजाब
'बीजेपी ने दिया लॉलीपॉप'
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले चुनावों के समय जनता को लॉलीपॉप दिया था. इस सच्चाई का पता अब जनता को चल गया है.
क्लिक कर देखें वीडियो
'बीजेपी ने नहीं कराया विकास'
इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पांच साल तक कभी फील्ड में नहीं दिखाई दिए और विकास कार्य नहीं करवा सके. अब वो जनता के बीच आ रहे हैं और लॉलीपॉप दिखा रहे हैं.