हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सफाई अभियान के नाम पर जलाया अस्पताल में कुड़ा, मरीजों और अन्य लोगों को हुई काफी परेशानी - government hospital

सामान्य अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से इन दिनों मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को संत निरंकारी भक्तों द्वारा सरकारी अस्पताल में सफाई अभियान के नाम पर कुड़ा एकत्रित किया गया और आग लगा दी गई. जिसके कारण अस्पताल परिसर व वार्डों में धूंआ ही धूंआ हो गया. जिसे लेकर मरीजों व आसपास के लोगों में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ रोष बना हुआ है.

अस्पताल परिसर में जलाया कुड़ा

By

Published : Feb 23, 2019, 7:38 PM IST

चरखी दादरी: शनिवार के दिन संत निरंकारी के भक्तों द्वारा सामान्य अस्पताल में सफाई अभियान चलाया गया. सफाई अभियान में कार्यकर्ताओं नें कुड़ा एकत्रित कर आग लगा दी, जिसकी वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अस्पताल में आने वाले मरीजों और अन्य लोगों का कहना है कि अस्पताल परिसर में ही कर्मचारी रोज सुबह कचरे को जमा कर उसमें आग लगा देते हैं. पिछले कई दिनों से अस्पताल में साफ-सफाई नहीं होने पर संत निरंकारी भक्तों द्वारा सफाई कर जगह-जगह पर कुड़े का ढेर लगा दिया गया.

अस्पताल परिसर में जलाया कुड़ा

इतना ही नहीं बल्कि कचरे के साथ-साथ अस्पताल में बची हुई दवाई के अवशेषों में भी आग लगा दी गई. इससे चारों तरफ धुंए के साथ- साथ बदबू फैल गई और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अस्पताल परिसर में धुंआ इतना अधिक हो गया है कि मरीजों व आसपास के घरों के अंदर रहना भी मुश्किल हो गया. आग में दवाई के अवशेष जलाने से उठने वाले धुंए के कारण उनकी आंखों और शरीर पर जलन भी होने लगी.

इस बारे में जब संत निरंकारी भक्तों से बात की तो उनका तर्क था कि हमने तो सफाई अभियान चलाया है, कोई बुरा कार्य तो नहीं किया. साथ ही भक्तों ने कहा कि कूड़े में आग लगाना गलत थोड़ी है.

अस्पताल परिसर में जलाया कुड़ा
वहीं सिविल अस्पताल में सीएमओ डॉ. विरेंद्र यादव ने फोन पर बताया कि संत निरंकारी भक्तों द्वारा सफाई अभियान की बात जरुर की गई थी, लेकिन इन्होंने कचरे के ढेर में आग लगाई तो ये गलत बात है. इससे मरीजों को तकलीफ होना लाजिमी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details