हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भैंस की मौत पर मृत्युभोज, पूरे गांव को खिलाया गया देसी घी का भोज, 'लाडली' से करते थे बेइंतेहा प्यार

Buffalo Mrityubhoj : कहते हैं कि इंसान जब किसी जानवर के साथ रहता है तो उससे किसी इंसान की तरह ही बेइंतेहा प्यार करने लगता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला हरियाणा के चरखी-दादरी में जहां भैंस की मौत पर मृत्युभोज का आयोजन किया गया.

Buffalo Mrityubhoj laadli Bhais Mrityubhoj Ritual Charkhi dadri Haryana News
भैंस का मृत्युभोज

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 30, 2023, 10:55 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 8:33 AM IST

भैंस की मौत पर मृत्युभोज.

चरखी दादरी :क्या आपने कभी भैंस के मृत्युभोज के बारे में कभी सुना है. शायद नहीं लेकिन ऐसा हुआ है हरियाणा के चरखी दादरी में जहां एक भैंस की मौत के बाद गम में मृत्युभोज दिया गया है.

भैंस को लाडली के नाम से पुकारते थे : जानकारी के मुताबिक चरखी दादरी के चरखी गांव के किसान सुखबीर सिंह के पिता रिसाल सिंह 28 साल पहले एक भैंस को उनके परिवार के लिए लेकर आए थे. उससे पैदा हुई कटिया का सुखबीर के परिवार ने पालन पोषण किया और फिर उसने किसान के घर लगातार 24 बार कटिया को जन्म देकर रिकॉर्ड भी बनाया. सुखबीर के मुताबिक परिवारवाले भैंस को लाडली के नाम से पुकारते थे और लाडली भैंस का परिवार की तीन पीढ़ियों ने दूध भी पिया. साथ ही परिवार ने उससे जन्म लेने वाले कटिया को बेचकर काफी पैसे भी कमाए.

भैंस की मौत से छाया मातम :पिछले दिनों लाडली भैंस की मौत हो गई जिससे पूरे घर में मातम छा गया. अपनी पालतू भैंस का निधन पर पूरे परिवार ने शोक मनाते हुए विधि-विधान से आखिरी रस्में निभाते हुए उसकी अस्थियां भी विसर्जित की गई. इसके बाद किसान के परिवार ने अपने घर में मृत्युभोज का आयोजन करने का फैसला किया और मृत्युभोज के लिए लोगों को आमंत्रण भेजने लगे. पूरे गांव के साथ सभी नाते-रिश्तेदारों को मृत्युभोज का आमंत्रण भेजा गया.

लजीज पकवान परोसे गए : मृत्युभोज वाले दिन सभी के घर आने पर उन्हें देसी घी से बने लजीज पकवान भी परोसे गए. खाने में चावल, जलेबी, लड्‌डू, गुलाब जामुन, सब्जी और पूड़ी का इंतज़ाम था, वहीं मेहमानों को गोल-गप्पे भी खिलाए गए. लाडली भैंस के मौत के बाद दिया गया मृत्युभोज पूरे इलाके में सुर्खियां बटोर रहा है.

परिवार का मानते थे सदस्य :किसान सुखबीर सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि वे भैंस को लाडली के नाम से पुकारते थे और उसे वो परिवार का ही सदस्य माना करते थे. उनकी कुल तीन पीढ़ियों ने लाडली भैंस का दूध पिया है और उससे जन्मे कटिया को बेचकर उनका परिवार खूब मालामाल हुआ है. ऐसे में जब उसका निधन हो गया तो उन्होंने परिवार के सदस्य की तरह ही उसकी मौत पर मृत्युभोज देने का बड़ा फैसला किया.

ये भी पढ़ें :'मुर्रा' ने कर डाला मालामाल, हरियाणा के झज्जर में 4.60 लाख रुपए में बिकी भैंस, नोटों की माला के साथ मालिक ने दी विदाई

Last Updated : Dec 1, 2023, 8:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details