हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: बुधवार को पैतृक गांव पहुंचेगा शहीद भूपेंद्र चौहान का पार्थिव शरीर - dadri indian soldier martyr

मात्र 24 वर्षीय सपूत भूपेंद्र चौहान शनिवार सुबह बारामूला (श्रीनगर) पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हो गया. शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह पैतृक गांव लाया जाएगा.

martyr Bhupendra Chauhan
martyr Bhupendra Chauhan

By

Published : Sep 8, 2020, 7:25 PM IST

चरखी दादरी: देश की रक्षा करते हुए 24 वर्षीय जवान भूपेंद्र चौहान बारामुला में शहीद हो गया. पांच दिन बाद बुधवार सुबह शहीद का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचेगा और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद के घर मंत्री सतपाल सांगवान पहुंचे और परिजनों को सरकार की ओर से हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन दिया.

बता दें कि चरखी दादरी जिला के अंतिम छोर पर बसे गांव बास (रानीला) का मात्र 24 वर्षीय सपूत भूपेंद्र चौहान शनिवार सुबह श्रीनगर के बारामूला एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हो गया.

बुधवार को पैतृक गांव पहुंचेगा शहीद भूपेंद्र चौहान का पार्थिव शरीर, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं-शहीद भूपेंद्र चौहान ने 24 साल की उम्र में दी देश के लिए जान, परिजनों ने कहा- गर्व है

फौज के अधिकारियों ने परिजनों को सूचना दी है कि मंगलवार शाम को शहीद का पार्थिव शरीर विमान से दिल्ली पहुंचा है. दिल्ली के वॉर मेमोरियल में श्रदांजलि देकर बुधवार सुबह गांव बास (रानीला) लाया जाएगा.

शहीद के परिजनों को सांत्वना देने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान गांव में पहुंचे. परिजनों ने पूर्व मंत्री के समक्ष बताया कि शहीद का 7 महीने का बेटा है और पत्नी रेखा अपने पति भूपेंद्र के आने का इंतजार कर रही है. माता-पिता जहां बेटे की झलक पाने के लिए आंखों में आंसू लिए हैं. वहीं पूरा गांव शोक में डूबा है.

पूर्व मंत्री ने प्रदेश की गठबंधन सरकार से शहीद के नाम से गांव में स्मारक और परिवार सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग उठाई है. साथ ही कहा कि वो इसको लेकर सीएम, डिप्टी सीएम से मिलेंगे. वहीं पिता ने बताया कि बेटे के जाने का गम जरूर है, लेकिन बेटे ने देश के लिए अपनी जान दी जिसपर उन्हें गर्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details