हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दादरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ किया प्रदर्शन - charkhi dadri news

राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दादरी में कांग्रेस व राहुल गांधी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

दादरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 17, 2019, 9:04 AM IST

चरखी दादरी: राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने देश भर में कांग्रेस व राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसी क्रम में शनिवार को चरखी-दादरी में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस व राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज कराया.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने देश के लोगों को भ्रमित किया है और लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश भी करते रहे हैं. कोर्ट ने भी उन्हें चेतावनी दी है कि वे बेबुनियाद बयानबाजी से बचें.

दादरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ किया प्रदर्शन.

'देश व पीएम से माफी मांगे राहुल'
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी की ईमानदारी पर सवाल उठाए थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन सभी सवालों को खारिज कर दिया है. दादरी बीजेपी जिलाध्याक्ष का कहना है कि कांग्रेस ने झूठ बोला, हमारे ईमानदार पीएम के खिलाफ अभियान चलाया, विदेशों में भारत की साख को घटाने की कोशिश की जिसके लिए राहुल गांधी को देश के पीएम व जनता से माफ मांगी चाहिए.

ये भी पढ़ें:GJU में आयोजित हुई फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता, 450 मुकाबलों के बाद चुने गए विजेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details