हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरीः पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने लोगों को सीएए के बारे में दी जानकारी - rambilas sharma on awareness campaign in charkhi dadri

रामबिलास शर्मा ने कहा कि यह कानून पूरी तरह देश के हित में है और इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. उन्होंने विपक्ष पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि इस कानून के आने से विपक्ष घबराया हुआ है क्योंकि इसके कारण विपक्ष की राजनीति पर अंकुश लग जाएगा.

bjp leader rambilas sharma launched awareness campaign in charkhi dadri
पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने चरखी दादरी में चलाया जागरूकता अभियान

By

Published : Jan 6, 2020, 1:01 PM IST

चरखी दादरी:पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा नेता रामबिलास शर्मा लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जागरूक कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता देने का कानून है ना कि किसी की नागरिकता छीनने का. जागरूकता अभियान के दौरान रामबिलास शर्मा ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला.

मानवता के आधार पर लागू किया गया है नागरिकता संशोधन कानून: रामबिलास शर्मा
भाजपा नेता रामबिलास शर्मा ने कहा कि केंद्रीय संगठन द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को मानवता के आधार लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि इस कानून को लागू करना वक्त की अहम जरूरत थी और केंद्र सरकार इसमें बिल्कुल पीछे नहीं हटेगी.

रामबिलास शर्मा ने कहा कि यह कानून पूरी तरह देश के हित में है और इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. उन्होंने विपक्ष पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि इस कानून के आने से विपक्ष घबराया हुआ है क्योंकि इसके कारण विपक्ष की राजनीति पर अंकुश लग जाएगा.

पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने चरखी दादरी में चलाया जागरूकता अभियान

इसे भी पढ़ें: सोहना: CAA के पक्ष में बीजेपी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, सैकड़ों लोगों ने किए हस्ताक्षर

नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता देने का कानून है छीनने का नहीं: रामबिलास शर्मा
दादरी में भाजपा के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद जागरूकता रैली में लोगों को संदेश देते हुए रामबिलास शर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन एक्ट किसी भी मूल भारतीय की नागरिकता छीनता नहीं बल्कि इसके जरिए दूसरे देशों में प्रताड़ितों को भारत में बसने की इजाजत दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज भारत पूरे विश्व में अलग छवि स्थापित कर रहा है.

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता मीटिंग में सभी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार सामग्री वितरण करेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details