हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

17 गांवों की महापंचायत, बीजेपी नेताओं के प्रवेश पर लगी रोक - चरखी दादरी

किसानों की मांगे पूरी नहीं होने पर उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर फैसला लिया है कि गांव में बीजेपी के किसी भी नेता को घुसने नहीं देंगे. साथ ही साथ किसानों ने सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम भी दिया है.

किसानों ने बीजेपी के विरोध का लिया फैसला

By

Published : Apr 21, 2019, 5:44 PM IST

चरखी दादरी: प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी जोरो-शोरो से जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है. वहीं जिले के कई गांवों के किसानों ने सरकार का विरोध करने का फैसला लिया है.

क्लिक कर देखें किसानों ने क्यों बुलाई महापंचायत

सरकार के विरोध में उतरे 17 गांव के किसान
इस किसान महापंचायत में कई अहम फैसलें लिए गए हैं. पंचायत में निर्णय लिया कि जिले के 17 गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहण का प्रति एकड़ दो करोड़ मुआवजा नहीं मिलने पर सरकार का विरोध करेंगे और उनको गांवों में नहीं घुसने देंगे. इसके अलावा उनके क्षेत्र में बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि उनको मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएं.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद से कटेगा कांग्रेस उम्मीदवार ललित नागर का टिकट, करण दलाल 23 को करेंगे नामांकन!

गांव स्तर पर कमेटी का गठन
मुआवजा वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर किसान महापंचायत में निर्णय लिया कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का विरोध किया जाएगा और उनके गांवों में घुसने पर रोक रहेगी. इसके लिए गांव स्तर पर कमेटी का भी गठन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details