चरखी दादरी: प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी जोरो-शोरो से जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है. वहीं जिले के कई गांवों के किसानों ने सरकार का विरोध करने का फैसला लिया है.
सरकार के विरोध में उतरे 17 गांव के किसान
इस किसान महापंचायत में कई अहम फैसलें लिए गए हैं. पंचायत में निर्णय लिया कि जिले के 17 गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहण का प्रति एकड़ दो करोड़ मुआवजा नहीं मिलने पर सरकार का विरोध करेंगे और उनको गांवों में नहीं घुसने देंगे. इसके अलावा उनके क्षेत्र में बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि उनको मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएं.