हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस आपस में लड़ती रहेगी और बीजेपी एकजुटता के साथ 75 पार करेगी: अनिल जैन

भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा को नई जिम्मेदारियां दिए जाने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी और बीजेपी 75 पार करेगी.

By

Published : Sep 5, 2019, 6:19 PM IST

अनिल जैन

चरखी दादरी:4 सितंबर को हरियाणा कांग्रेस में बड़े बदलाव किए गए. अशोक तंवर से हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद लेकर कुमारी सैलजा को दे दिया गया है. साथ ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएलपी लीडर बना दिया गया है. अब हरियाणा कांग्रेस के इस फेरबदल पर बीजेपी कहां शांत रहने वाली थी.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा को नई जिम्मेदारी दिए जाने पर कटाक्ष किया है. अनिल जैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आपस की लड़ाई से फुर्सत नहीं है. उन्होंने कहा कि ये आपस में लड़ते रहेंगे और बीजेपी 75 पार के मिशन को पूरा कर लेगी और मजबूती से हरियाणा में सरकार बनाएगी.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी का कांग्रेस पर निशाना, देखें वीडियो

बता दें कि अनिल जैन चरखी दादरी में शक्ति केंद्र प्रमुखों के साथ-साथ पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, सांसद धर्मबीर सिंह और विधायक सुखविंद्र मांढी भी साथ थे. इस दौरान प्रभारी अनिल जैन ने पार्टी पदाधिकारियों को पीएम रैली को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी.

इस दौरान अनिल जैन ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार को समाप्त कर अनेक कल्याणकारी योजनाएं सीधे जनता तक पहुंच रही हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी इसी सिद्धांत पर चलते हुए भ्रष्टाचार पर चोट करते हुए समस्याओं का हल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details