चरखी दादरी: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. 90 विधानसभा सीटों पर प्रदेश के 1.83 करोड़ मतदाता मतदान कर रहे हैं. इसी कड़ी में दादरी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बबीता फोगाट भी मतदान करने पहुंची. बबीता फोगाट अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंची.
कौन हैं बबीता फोगाट?
बबीता फोगाट का जन्म 20 नवंबर 1989 को हरियाणा के भिवानी में हुआ था. उन्होंने 2012 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में 51 किलो वर्ग में ब्रोन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में 2014 और 2018 में गोल्ड, 2010 में सिल्वर मेडल जीता था. 2013 एशियन चैंपियनशिप में बबीता के नाम ब्रोन्ज मेडल दर्ज है.
कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में बबीता 2009 और 2011 में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. 2016 रियो ओलंपिक में बबीता पहले राउंड में हारकर बाहर हो गई थीं. बबीता फोगाट फिलहाल बीजेपी की टिकट पर चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं.