हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: घर से मिलने के बहाने बाहर बुलाया, छात्र की गोली मारकर हत्या - छात्र गोली मारकर हत्या चरखी दादरी

चरखी दादरी में तीन युवकों पर छात्र की हत्या का आरोप है. खबर है कि तीनों ने छात्र की गोली मारकर हत्या की है.

Student shot died charkhi dadri
Student shot died charkhi dadri

By

Published : Feb 7, 2021, 7:12 AM IST

चरखी दादरी: जिले के गांव दूधवा में बीती रात बाइक पर सवार होकर आए हथियारबंद बदमाशों ने युवक को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. मृतक के शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया.

डीएसपी बली सिंह ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर परिजनों से बात की और हत्या का केस दर्ज किया. डीएसपी ने बताया कि आरोपियों की गिफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है. खबर है कि गांव दूधवा निवासी 23 वर्षीय छात्र नितिश उर्फ जोनी बीती रात अपने घर पर था.

छात्र की गोली मारकर हत्या

इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उसे घर से बुलाया और पड़ोस में एक बैठक में ले गए. जहां किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और नितीश को गोली मारकर तीनों बदमाश फरार हो गए. बताया जाता है कि नितिश पर कुछ वर्ष पूर्व बलात्कार का केस दर्ज था, जिसमें वो बरी हो गया था. गोली लगने से घायल नितिश को परिजन सिविल अस्पताल लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: फाइनेंसर से तंग आकर रेलवे कर्मी ने की आत्महत्या

सूचना मिलने पर डीएसपी बली सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की. बाद में सिविल अस्पताल पहुंचकर परिजनों से बात की. मृतक के भाई सुरेंद्र ने बताया कि नितिश को गोली मारने वालों में एक गांव का ही निवासी है और दो अन्य उसके दोस्त हैं. डीएसपी बली सिंह ने बताया कि नितिश को तीन बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की है. इस संबंध में एक नामजद सहित तीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details