हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भाजपा ने द्वेष भावना से कार्य किया, जनता बनाएगी कांग्रेस की सरकार: हुड्डा - bhupinder singh hooda charkhi dadri rally

चरखी दादरी पहुंचे पूर्व सीएम हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की नीतियों के कारण किसान कर्ज में डूबा. बीजेपी ने हरियाणा के हर वर्ग की अनदेखी की.

हुड्डा

By

Published : Oct 17, 2019, 8:24 PM IST

चरखी दादरी:पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा दादरी के गांव समसपुर में कांग्रेस प्रत्याशी नृपेंद्र सांगवान के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां ग्रामीण सभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि दादरी के साथ उनका पुराना रिश्ता है. उनकी दादी दादरी से थी और यही कारण है कि कांग्रेस के 10 साल के राज में इस क्षेत्र में अनेक विकास कार्य करवाए गए.

भाजपा की नीयत और नीति ठीक नहीं है- हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा की नीयत और नीति ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वेष भावना से कार्य करते हुए हर वर्ग के साथ अन्याय कर रही है. जिस तरह से हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है, निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही 24 घंटे के अंदर किसानों के कर्जे माफ किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-24 घंटे में 3 पार्टियों को अशोक तंवर ने दिया समर्थन, आखिर क्या है रणनीति ?

बीजेपी की नीतियों के कारण किसान कर्ज में डूबा- हुड्डा
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने 10 साल में हरियाणा को नंबर वन बनाया, लेकिन भाजपा ने हर वर्ग के हितों की अनदेखी करते हुए कोई वादा पूरा नहीं किया. सबसे ज्यादा किसानों के साथ अन्याय किया है क्योंकि स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नहीं की, किसानों को लागत भी नहीं मिल रही है. हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की गलत नीतियों के चलते किसान कर्ज में डूब गया है.

बीजेपी पर बरसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, देखें वीडियो

'कांग्रेस की योजनाओं को बीजेपी ने किया बंद'
हुड्डा ने कहा कि गरीब लोगों के लिए कांग्रेस राज में चलाई योजनाओं को भी भाजपा ने बंद कर दिया. जो पहले हमने कहा उसे पूरा किया और 1600 करोड़ के बिजली बिल माफ किए. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली की कमी नहीं है. भाजपा की अगर नीयत ठीक होती तो पूरी बिजली मिलती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details